मैं ४५ दिन का चैलेंज शुरू करने जा रहा हूं

 


मुझे अपनी लाइफ में कुछ हासिल करना है इसलिए मैं अब पीछे नहीं हटने वाला। मैंने लाइफ में अभी तक कुछ बड़ा हासिल नहीं किया है। इसलिए मैं अपने जीवन जीने के तरीकों को बदलने वाला हूं। 

मैं इन 45 दिनों में सबकुछ त्यागकर सिर्फ पढ़ाई पढ़ाई और सिर्फ पढ़ाई ही करूंगा। 

📌 ये कुछ नियम है – 

1 जल्दी सोना है 

2 सुबह 3 बजे उठना है 

3 खाना सही से खाना है 

4 अपना daily का टारगेट बनाना है 

5 रोज mcq सॉल्व करने है ३०० से ज्यादा

6 📱 नहीं यूज करना इन दिनों में 

7 सबकुछ छोड़कर बस पढ़ाई करनी है ।


मैं ये कर सकता हूं मैं ये करके रहूंगा। 

📌 अभिकेष तरवान 📌

Comments